बेतिया:– भाजयुमो प्रवक्ता समृद्ध वर्मा द्वारा आदिशक्ति सहोदरा माई के दरबार में भारतीय सेना और समस्त देशवासियों की सुरक्षा हेतु पूजा-अर्चना की गई।भाजयुमो प्रवक्ता समृद्ध वर्मा ने बताया कि हम सभी को आज अपनी भारतीय सेना पर गर्व है। वे पूरे शौर्य और पराक्रम के साथ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, यही कारण है कि आज हम सब सुरक्षित हैं। हमारा यह फर्ज बनता है कि उनकी रक्षा के लिए हम सब ईश्वर से प्रार्थना करें।
उन्होंने कहा कि सहोदरा माई की महिमा अद्भुत है और मुझे विश्वास है कि मां बॉर्डर पर हमारी मातृभूमि और 140 करोड़ देशवासियों की रक्षा कर रहे उन सैनिकों पर अपनी कृपा बनाए रखेंगी। हमारे सभी सैनिक सुरक्षित रहेंगे और पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब देंगे कि वो कभी भारत की ओर आंख उठाकर भी नहीं देखेगा।
उन्होंने इस दौरान सभी से अनुरोध भी किया कि भारतीय सेना का पूरा सहयोग करें और उनके लिए प्रार्थना अवश्य करें। मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान कई सारे श्रद्धालुगण उपस्थित रहे और समृद्ध वर्मा के साथ उन्होंने भी हमारे साहसी सैनिकों के लिए प्रार्थना की।