बेतिया।
नरकटियागंज टी.पी.,वर्मा महाविद्यालय में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र राय ने झंडोत्तोलन किया । प्राचार्य ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जो निबंध प्रतियोगिता हुआ था उसमें अव्वल आएं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि निबंध का शीर्षक आजादी के बाद देश की उपलब्धि एवं संभावनाएं था ।
प्राचार्य ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी में निबंध लिखना उन्हें स्वतंत्रता, एकता और देशभक्ति के आदर्शों पर विचार करने के लिए प्रेरित करता है। यह छात्रों को एक प्रभावशाली निबंध लिखने में मदद करेगी जो स्वतंत्रता दिवस की भावना को इस तरह से दर्शाएगा जो शिक्षाप्रद और मनोरंजक दोनों हो। हमारे साथ इस ऐतिहासिक अवसर का जश्न मनाएं और भविष्य की पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर का महत्व समझाने में मदद करें। प्राचार्य ने बताया कि मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक अतुल कुमार ने बताया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई् ।
कार्यक्रम संयोजक अतुल कुमार ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दो प्रतिभागी जिसमें बीएड के नवीन कुमार केसरी एवं सामान्य शाखा से अंचला कुमारी विश्वास , द्वितीय स्थान जानकी सोनी एवं तृतीय स्थान पर पांच प्रतिभागी काजल कुमारी , इशिका बरनवाल , सुप्रिया कुमारी , सोनू कुमार , अयूब आलम को पुरस्कृत किया गया एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया सिर ही साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ।बर्सर विकास मंडल , डॉ चंद्रभूषण बैठा , डॉ दशरथ राम , डॉ सच्चिदानंद मंडल , डॉ नम्रता गुप्ता , डॉ अनंत झा , डॉ मंदीप राय , सुनील वर्मा आदि ने संबोधित किया । मौके पर प्रधान लिपिक मनोज कुमार दूबे , लेखापाल नेसार अहमद , डॉ अब्दुश सलाम , डॉ हरीश कुमार , डॉ संजीव सिन्हा , डॉ मदन मोहन पंडित , डॉ आविष्कार , डॉ आलोक रंजन , डॉ राजमणि कुमार , डॉ शिप्रा शुक्ला , सहायक प्राध्यापिका दिव्या वर्मा , प्रियंका श्रीवास्तव , प्रो गजाला अनीस , डॉ रंजू कुमारी , सुजीत कुमार वर्मा , संजय कुमार चौधरी , अशोक कुमार वर्मा , प्रियंका कुमारी , राजेश्वर पाठक , अभय त्रिपाठी , पियूष वर्मा , अखिल स्नेह श्रीवास्तव , अभिषेक तिवारी , सौरभ कुमार , राजन कुमार , आकाश चौबे , आकाश कुमार , अमन वर्मा , अंबर यर्थाथ , धनराज तिवारी आदि मौजूद रहे।