श्रीरामपुर/रिषड़ा, 25 अक्तूबर(डेस्क): हुगली जिले के श्रीरामपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 29 के धोबियापाड़ा के निवासी बाप-बेटे महेश इलाके में स्थित गंगा नदी के सुर्खी घाट पर स्नान के दौरान नदी में डूब गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार अपराह्न पिता अपने बेटे को लेकर नदी में फूल एवम् अन्य पूजन सामग्री विसर्जित करने सुर्खी घाट पर गए थे। इस दौरान पुत्र नदी में स्नान करने लगा। पिता भी स्नान करने के लिए नदी में उतरे और सेल्फी ली। इसके बाद पिता मोबाइल रखने नदी से बाहर चला गया। इसी दौरान अचानक आए ज्वार आ गया और बेटा नदी में डूबने लगा। उसे बचाने गए उसके पिता भी पानी में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही श्रीरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय पार्षद जयनाथ झा मौके पर पहुंचे और नदी में डूबे बाप-बेटे की तलाश शुरू हुई। बुधवार सुबह महेश के सुर्खी घाट और रिषड़ा के बंधा घाट से दोनों का शव बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों के नाम राजीव नायक(45) और रुद्र नायक(09) थे। राजीव नायक जयश्री टेक्सटाइल्स लिमिटेड के कर्मचारी थे।
घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।