कालना, 02 जुलाई: पूर्व बर्धमान जिले के कालना में सोमवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम राजा था। वह दरअसल हुगली जिले के चुंचूड़ा का रहने वाला था। लेकिन काम की वजह से कलना रहता था।

पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार राजा सोमवार की रात करीब 10 बजे कालना स्टेशन के पास मधुबन में एक दुकान पर बैठा था। वह दुकान के अंदर खाना खा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाश अचानक दुकान में घुस आए। इससे पहले कि राजा कुछ समझ पाता, उस पर गोलियां चला दी गईं। गोली से राजा सिर में लगी। स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, राजा के सिर में गोली मारने के बाद बदमाश हवा में गोली चलाते हुए फरार हो गए। राजा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

मालूम हो कि राजा पिछले तीन माह से कालना निवासी स्वपन माझी के चाय की गुमटी में काम कर रहा था। पुलिस का प्रारंभिक तौर पर मानना है कि राजा को बेहद नजदीक से गोली मारी गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
