हुगली, 25 मई। हुगली जिले के शेवड़ाफूली के निस्तारिणी काली मंदिर घाट पर रविवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार युवक का नाम प्रीतम दास(21) है।
युवक के चचेरे भाई मुकुल दास ने बताया कि उनका घर हरिपाल के नारायनपुर गांव में है। गांव में आगामी मंगलवार को काली पूजा है, जिसका आयोजन प्रीतम की अगुवाई वाली पूजा समिति कर रही है। करीब डेढ़ महीने पहले प्रीतम को कोलकाता में एक नौकरी मिली थी। पूजा से पहले रविवार को प्रीतम की गंगा स्नान कर गंगाजल लेकर गांव लौटने की योजना थी। इसी उद्देश्य से वह सुबह पांच बजे की ट्रेन पकड़कर हरिपाल से शेवड़ाफूली पहुंचा था। लेकिन गंगा स्नान के दौरान वह नदी में डूब गया।
युवक के डूबने की खबर पाकर शेवड़ाफूली पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। आपदा प्रबंधन विभाग को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद स्पीडबोट लेकर गंगा में युवक की तलाश शुरू की गई।
घटना की खबर पाकर युवक का परिवार और गांव के कई लोग हरिपाल से सेवड़ाफुली के घाट पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी थी।