बक्सर, 19 जनवरी: बिहार के बक्सर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित एक हॉस्पिटल के नजदीक नहर में कंबल में।लपेटा हुआ एक युवती का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि कहीं अलग जगह हत्या कर युवती का शव नहर में फेंक दिया गया है। मृतका को पहचानने की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है की सुबह चार बजे के करीब काफी कुत्तों के भौंकने की आवाज आ रही थी, किंतु ठंढ होने के कारण कोई बाहर नही निकला जिसका लाभ उठाकर अपराधी भागने में सफल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि प्रशासन अपना काम कर रही है और अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे। खबर लिखे जाने तक मृत युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।