हुगली, 07 मई : हुगली जिले के पांडुआ के शिमलागढ़ इलाके में सोमवार सुबह एक खेत से एक महिला का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला की मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हुई है। खबर लिखे जाने तक मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। वहीं घटना की खबर सुनकर हुगली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी भी मौके पर पहुंची और पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए। लॉकेट ने कहा कि पुलिस इस मामले में कुछ छुपाना चाह रही है। लॉकेट ने कहा कि घटनास्थल पर खून के निशान और पान के धब्बे देखे गए हैं। महिला के पास एक वैनिटी बैग भी था।

लॉकेट ने सवाल पूछा कि कोई महिला बैग लेकर खेत में क्यों आएगी। लॉकेट ने आरोप लगाया कि महिला के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। कल ही यहां बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत हुई थी और दो बच्चे घायल हो गए थे।

उसके बाद आज एक किलोमीटर की दूरी के भीतर एक महिला का शव बरामद हुआ है। यह बेहद गंभीर विषय है। इस घटना के विरोध में वह बुधवार को पांडुआ के लोगों के साथ पांडुआ थाने का घेराव करेंगी। लॉकेट ने कहा कि पुलिस को इस मामले में सटीक जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी ही होगी।
