हुगली, 28 अक्तूबर: हुगली जिले के उत्तरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतें गांव से ‘शहर’ की राह पर हैं। लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुपालन में कनाईपुर ग्राम पंचायत और रघुनाथपुर ग्राम पंचायत को उत्तरपाड़ा नगर पालिका में विलय किया जा रहा है। दोनो पंचायतों में सरकार के प्रस्ताव पहुंच चुका हैं। वहीं यह खबर मिलने के बाद कनाईपुर और रघुनाथपुर पंचायत इलाके में खुशी का माहौल है। लगभग सभी का कहना है कि काफी समय से सुनने में आ रहा था कि उनका क्षेत्र नगर पालिका बनेगा, आखिरकार ऐसा होने जा रहा है, यह खुशी की बात है।
उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगर पालिका के नगरपालिका परिषद के सदस्य इंद्रजीत घोष ने कहा, “इस मामले पर नगर पालिका ने 2022 में विचार किया था। कनाईपुर और रघुनाथपुर पंचायत क्षेत्र नगर पालिका इलाके से सटे होने के कारण इन्हें नगर पालिका में मिलाने का प्रस्ताव लाया गया था।”
कनाईपुर पंचायत के तृणमूल सदस्य नंददुलाल नस्कर ने कहा कि उनकी मांग थी कि कनाईपुर क्षेत्र नगरपालिका के अंतर्गत आना चाहिए। आखिरकार यह हो रहा है।
विपक्षी नेताओं ने कनाईपुर पंचायत और रघुनाथपुर पंचायत क्षेत्र के नये स्वरूप पर कोई आपत्ति नहीं जतायी। स्थानीय भाजपा नेता राजेश रजक ने शासक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया, ‘भाजपा चाहती है कि आम लोगों को बेहतर सेवाएं मिलें। इसलिए, अगर कनाईपुर, रघुनाथपुर पंचायतों को उत्तरपाड़ा नगर पालिका में मिला दिया जाता है, तो भाजपा इसके पक्ष में होगी।’