Read Time:1 Minute, 18 Second
हुगली, 26 फरवरी: पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्दवान(मेन) शाखा के रिषड़ा रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी सूत्रों के अनुसार घटना सोमवार सुबह घटी जब रिषड़ा स्टेशन के पास केएम पोस्ट नंबर 16/22 और 16/20 के बीच एक व्यक्ति 37820 बर्दवान-हावड़ा लोकल के चपेट में आ गया। हालंकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है।

बहरहाल, रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। जीआरपी सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान विनोद कुमार हरिजन(34) था। वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह थाना इलाके का स्थाई निवासी था।

Yes today at morning😭😭