टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) का टाटा कॉफी लिमिटेड (TCL) के साथ मर्जर नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी हो जाएगा।

टाटा कंज्यूमर की तरफ से यह घोषणा टाटा कॉफी के सभी कारोबार को अपने साथ विलय करने की घोषणा के लगभग दो साल बाद पहली बाद आई है।

शनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की कोलकाता पीठ ने पिछले महीने टीसीएल के टीसीपीएल और टीसीपीएल बेवरेजेज एंड फूड्स (TBFL) के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी थी।

कंपनी ने गुरुवार को कहा कि जहां टीसीएल के बागान कारोबार को टीबीएफएल में अलग कर दिया जाएगा। वहीं टीसीएल के शेष कारोबार का टीसीपीएल में मर्जर कर दिया जाएगा। इसमें उसका एक्सट्रेक्शन और ब्रांडेड कॉफी कारोबार भी शामिल है।
समझौते की योजना के तहत टीसीएल के शेयरधारकों को टीसीएल में उनके द्वारा रखे गए प्रत्येक 10 इक्विटी शेयरों के बदले टीसीपीएल के कुल तीन इक्विटी शेयर मिलेंगे। यह प्रक्रिया टीसीएल के 22 इक्विटी शेयरों के लिए टीसीपीएल का एक इक्विटी शेयर जारी करके किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि विलय के लिए टीसीएल के प्रत्येक 55 इक्विटी शेयरों के लिए टीसीपीएल के 14 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। टीसीपीएल के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 1.47 प्रतिशत बढ़कर 1,042.10 रुपये पर बंद हुए।