Read Time:1 Minute, 24 Second
हुगली, 02 दिसंबर(डेस्क)। हुगली जिले के श्रीरामपुर थाना अंतर्गत राज्यधरपुर ग्राम पंचायत के घोड़ामारा पश्चिम पाड़ा इलाके के रहने वाले तृणमूल कार्यकर्ता ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक का नाम पार्थ दास (38) था। वह तृणमूल के सक्रिय कार्यकर्ता थे।

घटना की सूचना मिलते ही श्रीरामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

पूर्व पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार दास ने बताया कि मृतक लम्बे समय से मानसिक अवसाद से ग्रसित था। वह इलाके में जमीन की दलाली किया करता था। वह कर्ज से डूबा हुआ था। उसने एक सुसाइड नॉट भी छोड़ा है। इस घटना से इलाके के लोग मर्माहत है।
