हुगली, 10 अप्रैल। कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा बुधवार को श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन और संलग्न इलाके से अतिक्रमण हटाने के रेलवे के फैसले को मंजूरी देने के बाद से स्टेशन पर दुकान लगाकर अपनी रोजी रोटी चला रहे हॉकरों को लेकर गुरुवार शाम श्रीरामपुर शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष संतोष उर्फ पप्पू सिंह ने एक जरूरी बैठक की। बैठक के माध्यम से टीएमसी अध्यक्ष ने रेलवे से मानविक रवैया अपनाने का अनुरोध किया। संतोष सिंह ने कहा कि हॉकरों की ओर से शुक्रवार को उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है और गरीब हॉकरों के पेट पर लात मार रही है। सिंह ने कहा कि मामला वृहद है। रेलवे के अमानवीय रवैए के कारण पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्टेशनों पर हॉकरी कर जीवन यापन करने वाले लाखों लोग प्रभावित होंगे। यदि अदालत के फैसले के बावजूद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी नौकरी गंवा चुके 26,000 शिक्षकों के साथ खड़ी हो सकती हैं तो हम भी मानवता के खातिर हॉकरों के साथ मजबूती से खड़े हैं। जरूरत पड़ने पर हॉकरों के लिए आंदोलन भी करेंगे।