Read Time:1 Minute, 18 Second
हुगली, 06 नवंबर: केंद्र सरकार की वंचना के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने अपने आंदोलन को सोमवार को और भी तेज कर दिया। पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथसभाएं की और केंद्र की मोदी सरकार का विरोध किया। इसी क्रम में हुगली जिले के श्रीरमापुर-रिषड़ा सहित विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस ने पथसभाएं की।
रिषड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित पथसभा मेंa रिषड़ा के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने कहा कि आज रिषड़ा के हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है और केंद्र सरकार राज्य के जीएसटी, मनरेगा, आवास योजना सहित विभिन्न प्रकल्पों का पैसा रोककर इस विकास को रोकने का षडयंत्र कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से आवास योजना में अपने हिस्से की राशि को नहीं दिया जा रहा है। इस कारण रिषड़ा में कई मकानों का काम रुका पड़ा है।
