हुगली, 08 नवंबर(डेस्क): पूरे प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल को वंचित किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।
इसी क्रम में बुधवार को हुगली जिले के चांपदानी में तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न शाखा संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चांपदानी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में एक रैली निकाली और केंद्र सरकार के वंचना का विरोध किया। रैली लिचू बागान से निकली और पलता घाट में आकर समाप्त हो गई। रैली के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमके नारे लगाए।
चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार मनरेगा, आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं का फंड रोक कर पश्चिम बंगाल के विकास को रोकने की कोशिश कर रही है। आवास योजना का फंड रुक जाने के कारण सिर्फ चांपदानी में 500 से अधिक लोगों के घरों का काम अटका पड़ा है। जिसके कारण लोग परेशान हैं। केंद्र सरकार को बंगाल का हक देना पड़ेगा।