
हुगली, 02 दिसंबर(डेस्क): राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर शनिवार को पूरे राज्य सहित हुगली जिले के विभिन्न इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा बंगाल की लगातार की जा रही वंचना के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैलियां निकाली।

रिषड़ा में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मनोज साव के नेतृत्व में रैली निकाली गई जिसमें रिषड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जम के नारीबाजी की गई। रिषड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मनोज साव ने बताया कि केंद्र सरकार ने मनरेगा, आवास योजना, जीएसटी सहित कई परियोजनाओं का फंड रोककर रखा है। उसी के विरोध में यह रैली है।

चांपदानी नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड में चेयरमैन सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इस रैली में चांपदानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरिंदम गुइन सहित बड़ी संख्या में तृणमूल नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
