हुगली, 04 नवंबर(डेस्क): केंद्र सरकार की वंचना के खिलाफ हुगली जिले के हरिपाल से तृणमूल कांग्रेस शनिवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमलावर हुई। इस दिन सिंगूर के विधायक बेचाराम मन्ना ने प्रेस कान्फ्रेस कर आरोप लगाया कि मनरेगा और आवास योजना सहित कई परियोजनाओं के कुल 16 हजार दस करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने रोके रखा है। उन्होंने कहा कि आवास योजना की राशि रोके जाने के कारण राज्य में 11 लाख 24 हजार मकानों का काम अनुमोदन मिलने के बावजूद फंसा हुआ है।
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य से टैक्स और जीएसटी लेती है लेकिन राज्य का रुपया ही नहीं देती है। केंद्र के इस रवैए के खिलाफ ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस पहले भी आंदोलन कर चुकी है। जब तक केंद्र सरकार बंगाल को उसके हक का पैसा नहीं देगी, तब तक तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन विभिन्न रूपों में चलता रहेगा।
तृणमूल विधायक ने शनिवार को हरिपाल ब्लॉक के विजया सम्मेलन के बाद प्रेस से बातचीत की। विजया सम्मेलन में विधायक डा कार्वी मन्ना, तृणमूल कांग्रेस के हरिपाल ब्लॉक के अध्यक्ष देवाशीष पाठक समेत बड़ी संख्या में तृणमूल नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।