हुगली, 6अगस्त। हुगली जिले के पंडुआ थानांतर्गत बिलछरा तमाल इलाके के एक खेत में मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक खेतिहर मजदूर की मौत हो गई जबकि इस घटना को प्रत्यक्ष देखनेवाला एक अन्य खेतिहर मजदूर की तबीयत बिगड़ गई। उसे पंडुआ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम सुकुमार क्षेत्रपाल (45) था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर पांडुआ के हरलदासपुर ग्राम पंचायत के बिलछरा तमाल इलाके के एक खेत में 10 खेतिहर मजदूर धान रोपने का काम कर रहे थे। तभी अचानक आसमान काले बादलों से घिर गया। बिजली की तेज कड़कड़ाहट के साथ अचानक तेज़ बारिश शुरू हो गई। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सुकुमार घायल हो गया। उसे खेत से उठाकर पांडुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो गयी है। घटना को देखकर कोटि क्षेत्रपाल नाम की महिला बेहोश हो गई, वह भी खेत में काम कर रही थी। उसे पांडुआ अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
