Read Time:1 Minute, 17 Second
हुगली, 28 अक्तूबर(डेस्क): हुगली जिले के चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर शाखा आधार से फर्जीवाड़ा के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(यूआईडीएआई) डायरेक्टर ने इन आरोपितों पर किसी अन्य व्यक्ति का यूजर आईडी और पासवर्ड इस्तेमाल कर आधार अपडेशन का कार्य करने की शिकायत साइबर शाखा मे की थी।
इन तीनों को चंदननगर कोर्ट मोड़ के फ्यूजन कंप्यूटर सेंटर से गिरफ्तार किया गया। एक आईडी से अनेकों जगहों पर कार्य किया जा रहा था जिसके नाम पर आईडी है पुलिस उसे भी तलाश कर रही है।
साइबर सेल के अधिकारी गौतम साहा ने बताया चंदननगर कोर्ट मोड पर स्थित फ्यूजन कंप्यूटर सेंटर से अनूप घोष, मोहम्मद इसराफिल और वैद्यवाटी इलाके से अभिषेक साहा को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों को अदालत में पेश किया गया।