बेतिया: अयोध्या में श्री रामलला प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर मंदिरों में साफ सफाई का अभियान वृहत पैमाने पर शुरू कर दिया गया।बुधवार को देवीस्थान मंदिर परिसर में पूर्व एमएलसी लालबाबू प्रसाद,उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज,भाजपा नेत्री रेणु देवी,हरिशंकर प्रसाद,आकाश श्रीमुख,मुकुल कुमार गुप्ता,रमन कुमार समेत अनेक समाजसेवियों ने सफाई अभियान चलाया।

इस दौरान मंदिर परिसर समेत चबूतरों आदि की साफ सफाई की गई। पूर्व एमएलसी श्री प्रसाद व भाजपा नेत्री श्रीमती रेणु देवी ने बताया कि अयोध्या में श्रीरामलला विराजमान हो रहे हैं।आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जानी है।ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों से अपने आसपास के मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया गया है।ऐसे में क्षेत्र के सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।22 जनवरी को दीपोत्सव मनाया जाएगा।पटाखे भी फोड़े जाएंगे।

देवी स्थान मंदिर में जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।उधर,हरदिया मंदिर कमेटी द्वारा 22 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी।नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मन्दिरो में दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं समेत विहिप,बजरंग दल के कार्यकर्ता भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
