हुगली, 02 जनवरी: भद्रेश्वर के प्रतिष्ठित स्कूल तेलिनीपाड़ा महात्मा गांधी विद्यापीठ हाई स्कूल में शिक्षक और छात्रों ने मिलकर स्वर्ण जयंती वर्ष पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। महात्मा गांधी के आवक्ष मूर्ति पर माल्यार्पण हुआ। स्कूल को भव्य तरीके से सजाया गया। वर्ष के पहले दिन स्कूल में आए छात्र-छात्राओ और आगत अतिथियों का मुंह मीठा कराया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्वेच्छा वार्ता का पाठ कर छात्रों को सुनाया।

मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार यादव, गीता साव, वंदना गुप्ता, पापड़ी दे, सुनीता बनर्जी, संतोष सिंह, राजेंद्र प्रसाद और पूर्व स्कूल संचालन कमेटी के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को यादगार के लिए एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था।
उल्लेखनीय है कि सरकारी मान्यता प्राप्त उच्च माध्यमिक स्तर तक के इस स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है। छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग चार हजार है, लेकिन मान्यता प्राप्त शिक्षकों की संख्या कुल 25 ही है। चार पैरा टीचर हैं। अस्थाई शिक्षकों की संख्या 12 है और पांच नॉन टीचिंग स्टाफ है।
