Read Time:1 Minute, 12 Second
कोलकाता, 8 नवंबर (डेस्क): राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ दल के नेताओं और मंत्रियों की प्रेसीडेंसी जेल और पीजी अस्पताल खूब आवभगत की जाती है। प्रेसीडेंसी जेल में अष्टमी के दिन पार्थ चट्टोपाध्याय को लूची, छोले का दाल, दशमी के दिन कोची पट्ठे का झोल आदि दिया गया। केष्टो जब आसनसोल में थे उस समय उन्हें बेल का मुरब्बा, बेल का रस आदि दिया जाता था। इसलिए प्रेसीडेंसी और पीजी सेफ होम है।
उन्होंने मिडिया के एक सवाल के जवान में कहा कि राशन घोटाले में गिरफतार राज्य के वनमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को घर का खाना पहुंचाने के दौरान कानो कान कह दिया गया है कि वे अभिषेक बनर्जी को पहचानने से इंकार करें।