हुगली, 19 नवंबर(डेस्क): रविवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिषड़ा प्रेम घाट पर छठ उत्सव का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसी बीच खबर है कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी 21 नवंबर अर्थात् मंगलवार को रिषड़ा आ रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवयुवक दल द्वारा रिषड़ा वेलिंगटन जूट मिल मैदान में आयोजित जगद्धत्री पूजा मंडप का उद्घाटन करने शुभेंदु रिषड़ा पहुंच रहे हैं। राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष मगलवार शाम छह बजे रिषड़ा वेलिंगटन जूट मिल मैदान में आयोजित जगद्धत्री पूजा मंडप का उद्घाटन करेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शूभेंदु अधिकारी के साथ मंच पर अतिथि के तौर पर वेलिंगटन जूट मिल के वाइस प्रेसीडेंट एस के अदक, रिषड़ा नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड की पार्षद शशि सिंह झा, काठगोला श्याम मंदिर के पुजारी प्रदीप शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सिंह, पंकज राय और विजय उपाध्याय मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत कई वर्षों से यह पूजा वर्तमान में पूजा कमिटी के महासचिव विजय पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित हो रही है।
