हुगली, 26 जनवरी: देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर मौके पर श्रीरामपुर में भारतमाता का पूजन करने पहुंचे सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पर जमके हमला बोला।

टीएमसी द्वारा मिथुन चक्रवर्ती की आलोचना पर उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती को तीन तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। तीन साल तक जेल में रहे तृणमूल कांग्रेस के लोग क्या अब उनका मूल्यांकन करेंगे? मिथुन दा ने उत्तर कोलकाता में बहुत समय बिताया है। जो व्यक्ति मिथुन चक्रवर्ती की दक्षता को लेकर प्रश्न खड़ा कर रहा है, वह भी उत्तर कोलकाता में ही रहता है। उत्तर कोलकाता में रहने वाले मिथुन चक्रवर्ती के फैन उनकी थोड़ी बहुत पालिश कर उन्हें उचित शिक्षा दे सकते हैं।

इंडी गठबंधन के बारें में कहा कि इंडी गठबंधन वह नाव है जिसका कोई खेवैया नहीं है। उस नाव में छेद हो गया है और वह समुद्र में मोदीरूपी तूफान में गोते खा रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने राज्य की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर व्यंग्य करते हुए कहा कि राहुल गांधी कुछ दिन बंगाल में समय बताएं उन्हें समझ में आ जाएगा कि बंगाल में लोकतंत्र की क्या स्थिति है।

कार्यक्रम में सुकांत मजूमदार के साथ प्रदेश भाजपा सचिव प्रियंका टिबरेवाल, प्रदेश भाजपा नेता कबीर शंकर बोस, भास्कर भट्टाचार्य, श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष मोहन अदक, उपाध्यक्ष राकेश चौधरी, बीजेएमटीयूसी के श्रीरामपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष देवराज यादव, महामंत्री अजय यादव, विजय पाण्डेय, अशोक वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
