हुगली, 22 नवंबर(डेस्क): हुगली जिले के चंडीतल्ला के बेनीपुर प्राइमरी स्कूल के आंगनवाड़ी केंद्र से दिए गए मिड-डे मील की खिचड़ी खाकर कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। अभिभावकों के एक वर्ग ने दावा किया कि सोमवार को निम्न गुणवत्ता वाले चावल से बनी खिचड़ी खाने के बाद कुछ छात्र बीमार पड़ गए। इसको लेकर मंगलवार को अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापिका से उनकी तीखी बहस हो गई।

चंडीतल्ला के बेनीपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रतिदिन लगभग 40 बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन पकाया जाता है। मंगलवार को कुछ अभिभावक हाथ में पका हुआ भोजन लेकर स्कूल लौटे। उनका दावा था कि खिचड़ी में कीड़े थे। आरोप है कि स्कूल द्वारा दी गई खिचड़ी खाने से कई बच्चे बीमार पड़ गए हैं।

एक बच्चे के पिता समीर सामंत ने कहा, ” आज सुबह मेरे बच्चे को उल्टी होने लगी.’ 25 से 30 बार उल्टी हुई.। सुबह चार बजे उसे चंडीतला अस्पताल ले जाया गया। आख़िर में इंजेक्शन लगाकर बच्चे की उल्टी रोकनी पड़ी। उस स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने खिचड़ी में कीड़े होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा ”मुझे समझ नहीं आता कि बच्चों के चावल में कीड़े कहां से आ गए। हालांकि प्रतिदिन चावल धोया जाता है।
