सोनारपुर, 17 जनवरी: सोनारपुर थाने की पुलिस ने सोनारपुर में आभूषण के दुकान में हुई डकैती के मामले को सुलझा लिया है इस मामले में दुकान का मालिक मुख्य आरोपित निकाला।

सोनारपुर में मंगलवार की रात एक आभूषण दुकान में डकैती हुई थी। उस घटना के बाद इलाके में भारी हंगामा हुआ था। पुलिस ने दुकान के मालिक राजू राय को थाने में ले जाकर पूछताछ शुरू की। इसी दौरान एक महिला भी थाने में शिकायत लेकर पहुंची। महिला का आरोप था कि आभूषण दुकान का मालिक राजू राय पैसे देने के बाद भी उन्हें आभूषण नहीं दे रहा है। महिला राजू राय के खिलाफ मामला दर्ज करवाने थाने पहुंची थी। पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि आरोपित उनके ठीक सामने ही बैठा है। पुलिस के मुताबिक कर्ज के चलते दुकान मालिक ने दुकान के डकैती का नाटक किया।

महिला का आरोप है कि उसने एक साल पहले इस राजू को 3 लाख 54 हजार रुपये दिये थे। लेकिन राजू ने उसे गहने नहीं दिए और महिला का फोन भी उठाना बंद कर दिया।

जांच करने पर पुलिस को पता चला कि आरोपित ने आभूषण देने के नाम पर कई अन्य लोगों से भी पैसे लिए हैं। बारुईपुर पुलिस जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ घोष ने कहा कि दुकान मालिक ने दुकान में डकैती का नाटक किया था। उन्होंने कहा, ”पिछले कुछ सालों से शख्स का बिजनेस ठीक नहीं चल रहा था। इसलिए वह डकैती का नाटक कर बैंक से बीमा राशि प्राप्त करने का प्रयास कर रहा था।”