Read Time:2 Minute, 11 Second



हुगली, 21 जनवरी: हुगली जिले के श्रीरामपुर नागपालिका के 22 नंबर वार्ड कमेटी द्वारा रामपुरिया इलाके में स्थित श्रीपोटी श्री रामालू आंध्रु हाई स्कूल में रविवार को स्थानीय पार्षद और श्रीरामपुर नागपालिका की सीआईसी तियशा मुखर्जी के नेतृत्व में एक रक्तदान और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।



इस शिविर में चालीस लोगों ने रक्तदान किया और तकरीबन दो सौ लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।



कार्यक्रम में श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा, सीआईसी संतोष कुमार सिंह, रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड के पार्षद जयनाथ झा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



दरअसल हर साल 22 नंबर वार्ड कमेटी की ओर से इस प्रकार का आयोजन किया जाता है और स्थानीय लोगों की स्वास्थय जांच की जाती है।


