Read Time:1 Minute, 14 Second
हुगली, 19 जनवरी: हुगली जिले में बालागढ़ के नाटागढ़ बस स्टैंड के निकट शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ट्रेलर मोगरा से कालना की ओर तेजी से जा रहा था। बंपर के सामने अचानक ब्रेक लगने से ट्रेलर में लगी लोहे की बीम चालक के केबिन में घुस गई। केबिन को काटकर ट्रेलर चालक को निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। इस भयानक हादसे में ड्राइवर को बचाने का प्रयास करीब डेढ़ घंटे तक चला और केबिन काट कर चालक को बचाया गया और स्थानीय ग्रामीण अस्पताल भेजा गया।

दुर्घटना के परिणामस्वरूप एसटीकेके रोड पर आवाजाही बंद हो गईं। बालागढ़ पुलिस ने तीन क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटा दिया।
