रिषड़ा, 28 अक्तूबर(डेस्क): हुगली जिले के रिषड़ा के बांगुड़ पार्क इलाके के निवासी सनी कुमार सिंह अब तक 59 बार रक्तदान कर चुके हैं। सनी बताते हैं कि वर्ष 2005 से वह लगातार रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविरों के अलावा वे अस्पतालों में जाकर भी जरूरतमंद लोगों को अपना रक्त देते हैं। सनी ने कहा कि हर तीन-चार महीने में एक बार रक्तदान करना उनके जीवन का हिस्सा बन गया है।
सनी ने कहा कि एक बार इनके माताजी की तबीयत बिगड़ गई थी, तो इन्हें रक्त की व्यवस्था करने में करने में काफी समस्या हुई थी। उसी समय उन्होंने निर्णय लिया कि वे लगातार रक्तदान करते रहेंगे और रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेंगे, ताकि किसी को भी रक्त की समस्या से जूझना न पड़े।
संत निरंकारी समाज के माध्यम से भी सनी लोगों की सेवा करते हैं। साथ ही सनी एक एनजीओ का भी संचालन करते हैं जो शिक्षा, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों के काम करने के साथ-साथ समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहता है।