हुगली, 16 अगस्त ।
हुगली जिले के जाने-माने सरकारी सहायता प्राप्त हिंदी विद्यालय रिषड़ा विद्यापीठ (यूनिट 2) का 55वां स्थापना दिवस समारोह रिषड़ा के रविंद्र भवन में शुक्रवार से शुरू हो गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रौशन मल ने बताया कि इस मौके पर विद्यालय की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को विद्यालय के छात्रों ने अपने काव्यावृतियों, भाषणों और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से खचाखच भरे रवींद्र भवन में मौजूद लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में श्रीरामपुर के एडीआई, रिषड़ा विद्यापीठ के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवारी, रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा सहित कई गणमान्य लोगों ने अतिथि के तौर पर शिरकत की। प्रमोद कुमार तिवारी ने मौजूद छात्रों और अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाया।
वहीं विजय सागर मिश्रा ने रिषड़ा विद्यापीठ (यूनिट-2) के विकास में प्रधानाचार्य रौशन मल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रिषड़ा नगरपालिका की ओर से विद्यालय को हर संभव सहायता देने की पेशकश की।
रिषड़ा विद्यापीठ (यूनिट 2) के प्रधानाचार्य रौशन मल ने बताया कि शनिवार को भी रवींद्र भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण कार्यक्रम दो दिवसीय रखा गया है।