हुगली, 18 जनवरी: हुगली जिले के रिषड़ा उपनगर में रहने वाले लोगों को तीन नंबर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बन रहे रिषड़ा अंडरपास के इसी वर्ष में बन कर तैयार हो जाने की संभावना है।

तकरीबन डेढ़ साल से चल रहा रिषड़ा अंडरपास के निर्माण का काम गत वर्ष बरसात के बाद कुछ दिनों के लिए बंद हो गया था। लेकिन अब अंडरपास निर्माण का काम तेजी से शुरू हो गया है। विशेष सूत्रों के अनुसार यह अंडर पास इसी साल में बनकर तैयार हो जाएगा। बुधवार को रिषड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने भी अंडरपास निर्माण स्थल का दौरा किया था और कार्य की प्रगति पर संतोष जाहिर किया था।

अंडरपास के इसी वर्ष में बनकर तैयार हो जाने की खबर बाहर आने के बाद रिषड़ा के लोगों में खुशी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह जल्द से जल्द इस अंडर पास का निर्माण चाहते हैं ताकि रिषड़ा तीन नंबर रेल गेट पर लंबे समय तक लगने वाले जाम की समस्या से उन्हें निजात मिल सके।

अंडरपास बन कर तैयार हो जाएगा, किंतु दैनिक रेल यात्रियों की परेशानी शायद ही कम हो।एक ऐसे अंडरपास की आवश्यकता है,जो तीन नंबर गेट से सीधे तीनों प्लेटफॉर्म को जोड़े।ऐसी व्यवस्था हो जाने से ट्रेन पकड़ने की जल्दी में जो आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, उन्हें रोका जा सकेगा। इसी तरह के एक अंडरपास या फुट ओवरब्रिज की आवश्यकता चार नंबर रेलवे क्रासिंग के पास है।अंडरपास की तुलना में फुट ओवरब्रिज का निर्माण सस्ता एवं समय सापेक्ष भी है।