Rishra Poster Controversy: हुगली, 26 जनवरी: हुगली जिले में रिषड़ा नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड के सुभाष नगर इलाके में स्थित तृणमूल कार्यालय के सामने शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

राष्ट्रीय ध्वज के नीचे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर थी। नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण भी हुआ। लेकिन इस तस्वीर को लेकर विवाद भी शुरू(Rishra Poster Controversy) हो गया है। दरअसल नेताजी की इस तस्वीर के नीचे किशोर घोष, पार्षद लिखा हुआ है।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय कम नेतृत्व की ओर से कहा गया है कि तृणमुल कांग्रेस के लोग खुद को नेताजी समझते हैं, इसलिए इस प्रकार की हरकतें कर रहे हैं।

वहीं रिषड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज साव ने इस घटना को एक प्रिंटिंग मिस्टेक बताया। उन्होंने कहा कि नाम के पहले सौजन्य या प्रचारक लिखा होना चाहिए था। यह एक प्रिंटिंग मिस्टेक है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।
