रिषड़ा(डेस्क): रिषड़ा के जगद्धात्री पूजा कमेटियों और रिसड़ा नगरपालिका के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रिषड़ा रविंद्र भवन में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
इस वर्ष रिषड़ा में केंद्रीय जगद्धात्री पूजा कमेटियों के तौर पर 117 पूजाओं का आयोजन हो रहा है। इनमे 28 पूजा कमेटियां विसर्जन के शोभायात्रा में शामिल होंगी। आगामी 21 नवंबर को पूजा शुरू होगा और 25 नवंबर को पूजा कार्निवल का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर अमित पी जावालगी ने कहा कि इस वर्ष पूजा और कार्निवल को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए अतरिक्त सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे। सीसीटीवी, ड्रोन, महिला पुलिस और साधारण पुलिस कर्मियों के साथ क्राइम रोकने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस भी मौजूद रहेगी। इव टीजिंग पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। गंगा घाट से रेलवे स्टेशन तक सर्वत्र पुलिस प्रशासन के साथ रेल पुलिस, नगरपालिका और पूजा कमेटियों के लोग सचेत रहेंगे।
रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने कहा कि पूजा के दौरान नगरपालिका की ओर से कंट्रोल रूम खोला जाएगा जहां से इलाके की मॉनिटरिंग होगी। स्टेशन के दोनों तरफ एंबुलेंस और मेडिकल टीमें मौजूद रहेंगी। विशेष प्रशिक्षण प्राप्त मुटिया ही प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे।