हुगली, 02 जनवरी: हुगली जिले के रिषड़ा में स्थित एआई चांपदानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के हंड्रेड परसेंट ईसीयू शाखा में सोमवार शाम लगी आग मंगलवार दोपहर शाम चार बजे तक नहीं बुझ पाई थी। दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए थे। खबर लिखे जाने तक दस दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं।

बहरहाल, इस अग्निकांड को लेकर एक अजीब से चुप्पी देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक इस अग्निकांड पर कंपनी मैनेजमेंट की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। कंपनी के भीतर दमकलकर्मी पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। कंपनी के भीतर मैनेजमेंट, दमकल या प्रशासन के कर्मचारियों के आलावा किसी को जाने नहीं दिया जा रहा था।

वहीं इस अग्निकांड के बाद इस यूनिट में काम करने वाले तकरीबन ढाई सौ स्थाई और अस्थाई श्रमिकों की चिंता बढ़ गई है। उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है।

सूत्रों के अनुसार आग बुझाने में अभी समय लगेगा। यूनिट का एक बड़ा हिस्सा इस अग्निकांड में जलकर खाक हो गया है। आग को पूरी तरह काबू करने के बाद प्रबंधन कारखाने को जल्द से जल्द शुरू करना चाहती है।
