हुगली, 3 अप्रैल। रिषड़ा में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर मंगलवार रात चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, रामनवमी शोभायात्रा समिति के प्रतिनिधियों और हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने रामनवमी शोभायात्रा को सफल बनाने को लेकर अपने अपने विचार रखे।

इस दौरान रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी के दौरान हम सभी रिषड़ा के सम्मान, मर्यादा और अभिमान को बचाकर रखेंगे। हमसब हर त्यौहार मिलजुल कर बनायेंगे। आगामी छह अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा रिषड़ा में भव्य तरीके से निकलेगी। वर्ष 2023 में रिषड़ा पर एक दाग लगा था। उसको भूलकर आज सबको एक साथ आगे बढ़ना है।

इस दौरान मिश्रा ने रिषड़ा शहर पर एक कविता का पाठ किया- ‘रिषड़ा शहर तो है हमारी जान दोस्तों’ जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस कविता के माध्यम से मिश्रा ने रिषड़ा शहर की सांस्कृतिक विरासत और सांप्रदायिक सौहार्द को रेखांकित करने का प्रयास किया।