हुगली, 25 नवंबर(डेस्क): हुगली जिले के रिषड़ा में जगद्धात्री पूजा की विसर्जन के मौके पर शनिवार शाम भव्य पूजा कार्निवल का आयोजन हुआ। विसर्जन के दौरान तरह तरह की झांकियां बैंड बाजे के साथ निकाली गई। बिजली चलित लाइट के माध्यम से इंडियन आर्मी,नेवी, राम मंदिर, प्राकृतिक आपदा, वन्य जीवन, पर्यावरण इत्यादि की अद्भुत कलाकृतियां देखने को मिली। कार्निवल देखने के लिए आंगतुकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए थे। पुलिस पूरे कार्निवल रूट पर पुलिस चौकस दिखी। गाजे-बाजे के साथ हजारों मां के भक्त शोभायात्रा में शामिल होकर नृत्य करते हुए गंगा घाटों तक पहुंचे और मां जगद्धात्री की प्रतिमा का विसर्जन किया।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष रिषड़ा थाना में कुल मिलाकर 115 पूजा आयोजित हुई थी। इनमे से 62 पूजा कमेटियों को शोभायात्र निकालने की अनुमति मिली ।

इस विसर्जन कार्निवल को यादगार बनाने के लिए जिला कलक्टर मुक्ता आर्या, चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी, डीसीपी श्रीरामपुर अरविन्द आनंद, संसद कल्याण बनर्जी, विधायक डॉक्टर सुदीप्तो राय, विधायक अरिंदम गुइन, रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाईस चेयरमैन जाहिद हसन खान,रिसड़ा सीआई प्रबीर दत्ता, रिषड़ा थाना प्रभारी संजय सरकार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।