बेतिया, 31 जनवरी: रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा नुधवार के दिन मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रोड रेलखंड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर-सगौली तथा सगौली-वाल्मीकिनगर रोड स्टेशनों के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया ।

साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज तथा वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक नरकटियागंज स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने कैटरिंग सेवा, साफ़-सफाई सहित मौजूद यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और विकास कार्यों का जायजा लिया।

तत्पश्चात् महाप्रबंधक वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन पर साफ़-सफाई, यात्री सुविधा/सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को देखा । इस दौरान उन्होंने संरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पैनल रूम आदि का जायजा लिया तथा फ्रंट लाइन कर्मियों से वार्ता कर रेल संरक्षा के संबंध में पूछताछ की और उपलब्ध सुविधाओं से अवगत हुए । निरीक्षण में समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
