Read Time:1 Minute, 13 Second
भागलपुर, 31 दिसंबर: बिहार के भागलपुर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ट्रेन की बोगी से लदा एक लोडर ( ट्रक ट्राली) लोहिया पुल से नीचे गिर गया। खबर लिखे जाने तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। जानकारी के अनुसार लोडर के बोगी को भागलपुर रेलवे यार्ड से स्टेशन परिसर ले जाने के दौरान ये हादसा हुआ।

सूत्रों ने बताया कि लोहिया पुल पर अचानक लोडर का ब्रेक फेल हो गया जिससे ट्रेन की बोगी लादकर जा रहा यह लोडर अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गया। लोहिया पुल के ठीक बगल में भागलपुर रेलवे स्टेशन है।
