हुगली, 14 अगस्त
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ पूरे बंगाल में जगह-जगह आंदोलन हो रहे हैं और ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लग रहे हैं।
इसी क्रम में हुगली जिले के रिषड़ा के बांगुर पार्क इलाके में रिषड़ा विद्यापीठ यूनिट टू स्कूल के पास महिलाएं स्थानीय पार्षद शशि सिंह झा के साथ धरने पर बैठ गईं। इस धरने में रिषड़ा की महिलाओं के साथ छोटी बच्चियों को भी देखा गया।

जब एक छोटी बच्ची से पूछा गया कि वह क्यों धरने बैठी है तो उसने कहा, हम डॉक्टर दीदी के लिए बैठे हैं।
इस मौके पर शशि सिंह झा ने कहा कि जिस महिला डॉक्टर के साथ आरजी कर अस्पताल में बर्बरता हुई है, वह इस देश की बेटी थी। उसके साथ हुई बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर दिया है। वे दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग करती हैं।

वहीं दूसरी तरफ हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में बिरला चौराहे के पास भी महिलाएं स्थानीय लोगों के साथ सड़कों पर निकलीं और आरजी कर की पीड़िता के लिए न्याय की मांग की।

इसके अलावा बुधवार रात हुगली जिले के विभिन्न इलाकों में आरजी कर की पीड़िता के लिए लोगों ने सड़क पर निकालकर न्याय की मांग की।