हुगली, 09 दिसंबर(डेस्क): हुगली जिले के औद्यौगिक उपनगर रिषड़ा में वर्षों से बंद पड़े रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल में आउटडोर सेवा को जल्द पुनः शुरू करने को लेकर एक प्रस्ताव संबंधित विभाग में भेजा गया है।

शनिवार को रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने एक खास बातचीत के दौरान रिषड़ा समाचार को बताया कि शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल के अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग के अन्य दो अधिकारियों के साथ रिषड़ा नगरपालिका की ओर से नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, पार्षद अभिजीत दास, मनोज गोस्वामी और संध्या दास ने रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद रिषड़ा सेवा सदन को जल्द से जल्द पुनः शुरू करने को लेकर एक बैठक हुई जिसमें फिलहाल जल्द अस्पताल के आउटडोर को पुनः शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया। मिश्रा ने बताया कि अस्पताल के पीछे वाले भवन के मरम्मत में तकरीबन ढाई करोड़ रुपए लगेंगे। लेकिन अब तक इस राशि को आवंटित नहीं किया गया है। लेकिन मेडिकल इक्विपमेंट के लिए एक करोड़ रुपए की राशि आवंटित हो चुकी है। इसलिए फिलहाल रिषड़ा सेवा सदन में आउटडोर सेवा को पुनः शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि एक जमाने में रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल रिषड़ा की लाइफ लाइन हुआ करता था। लेकिन 12 वर्ष पहले कई कारणों से अस्पताल बंद हो गया था।

रिशरा सेवा सदन हॉस्पिटल को फिर से चालू करने का प्रयास बहुत ही सराहनीय है।