बेतिया(बिहार), 20 जुलाई: बारिश के उपरांत इन दिनों पश्चिमी चंपारण जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और बिजली की अघोषित कटौती लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। कभी विद्युत कार्य में मरम्मत तो कभी मौसम के बिगड़े हुए मिजाज आंधी व पानी इन सब के चलते लगातार हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं, जिसके चलते जिले के शहरी व ग्रामीण अंचलों में लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, विभाग द्वारा भी विद्युत आपूर्ति में बाधा की सूचना भी उपभोक्ताओं को नहीं दी जा रही है, जिसके चलते लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं होती कि विभाग आखिर बिजली कब और क्यों बंद करना चाह रही है।

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता भीषण गर्मी के बीच इन दिनों स्थानीय विद्युत विभाग की मनमानी व उदासीनता से परेशान हैं। आंधी-तूफान के बजाए ही बिजली घंटों गुल होकर आमलोगों को सता रही है। नरकटियागंज में शुक्रवार के शाम से घंटो बिजली बाधित रही। घंटो बिजली नहीं आने का कारण पूछे जाने पर नगर के पांडेय टोला मे हाई टेंशन तार गिरने की जानकारी विभाग के अधिकारी द्वारा देते हुए बताया गया कि जल्द ही बिजली चालू की जाएंगी कुछ देर बाद विद्युत सेवा बहाल भी हुई जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहें नगरवासियो के चेहरे पे मुस्कान लौटी। हालांकि ये मुस्कान ज्यादा देर नहीं रह सकी। पूरी रात बिजली आंख मिचैली करती रहीं और भीषण गर्मी में और उमस में नगरवासियों ने पुरी रात जैसे तैसे बिताई।
पंकज तिवारी, राहुल, सुनील गोयल, उपेन्द्र सोनी साहित कई बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि कि जैसे ही नगर की बिजली गुल होती हैं वैसे ही ग्रिड का कांटेक्ट नम्बर भी बिजी मोड में चला जाता है। उपभोक्ताओं के लाख प्रयास के वावजूद भी कर्मियों के बिजी आ रहें मोबाइल नम्बर से संपर्क नही हो पाता जिससे उपभोक्ताओं को बिजली कट होने का कारण और सेवा बहाल होने की जानकारी नहीं मिल पाती। वहीं, विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बिना सूचना के घंटों बिजली सप्लाई बंद कर देते है, तो कभी हवा की आहट पर ही सिस्टम में खराबी बताकर सप्लाई ठप्प कर देते हैं,जिससे आम लोगों को गर्मी व पसीने से तरबतर होकर रहना पड़ता है।

इन सबमें सबसे ज्यादा लोगों को रात व दोपहर में विद्युत सेवा प्रभावित होने से काफी परेशानी होती है, क्योंकि तपती गर्मी में बिजली की आंखमिचौली से इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं चल पाते तो कभी कई उपकरण खराब हो जाते है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उपभोक्ताओं को बिजली बंद होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि जागरूकता के अभाव में लोग बिजली बंद होने कारण की जानकारी नहीं दे पाते और अगले दिन का इंतजार करते हैं।
