Dankuni, 07 जनवरी: DYFI के आह्वान पर बुलाए गए Brigade समावेश (DYFI BRIGADE 2024) में शामिल होने के लिए रविवार सुबह से ही बामपंथी कार्यकर्ता जिलों के विभिन्न इलाकों से कोलकाता के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान हुगली जिले के Dankuni Toll Plaza के पास पुलिस ने बामपंथी कार्यकर्ताओं से भरी एक बस रोक दी और कई कार्यकर्ताओं को बस से उतार दिया।
इसे भी पढ़ें: कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार को चेताया

दरअसल, किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस बल तैनात है। रविवार सुबह पुलिस कर्मियों ने एक बस को रोका जिसमें बस के भीतर और छतपर ब्रिगेड जा रहे कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। डानकुनी टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही पुलिस ने इस बस को रोक दिया और इस बस में से कई बामपंथी कार्यकर्ताओं को उतार दिया।
इसे भी पढ़ें: ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर को लेकर बड़ी अपडेट
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले लेफ्ट की यह सबसे बड़ी ब्रिगेड है। वर्ष 2008 के बाद 2024 में डीवाईएफआई के आह्वान पर 16 साल बाद एक बार फिर कोलकाता में ब्रिगेड रैली हो रही है। बाम युवा मोर्चा के हाथों फिर लाल झंडा लहराने जा रहा है। शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री Buddhadeb Bhattacharya ने ब्रिगेड को लेकर संदेश दिया था। उन्होंने ब्रिगेड की सफलता की कामना की थी।

[…] […]