हुगली, 16 फरवरी: हुगली जिले के चांपदानी के बांसबगान संलग्न इलाके में कला ,साहित्य एवं संस्कृति के लिए समर्पित संस्थान सृजन मंच की 27 वीं बासन्ती काव्य-संध्या का आयोजन वरिष्ठ कवि शंकर रावत की अध्यक्षता में हुगली के चापदानी अंचल स्थित सक्सेस अकादमी परिसर में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का संयोजन सृजन मंच के अध्यक्ष रामनाथ बेख़बर ने तथा संचालन रवि कुमार ने किया। इस काव्य-संध्या की शुरुआत अर्चित यादव के सरस्वती वंदना से हुई। मंच के संरक्षक अशोक वर्मा ‘हमदर्द’ ने भारतीय कला,साहित्य व संस्कृति की सराहना करते हुए अपनी प्रेरक रचना से छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने का प्रयास किया।

राम नाथ ‘बेख़बर’,संजीव दुबे, डॉ० शाहिद फ़रोगी,डॉ० अजय वर्मा,शिव प्रकाश दास,शंकर रावत,रेणुका रेणु,कोमल चौहान आदि कवि-कवयित्रियों ने अपनी बहुरंगी कविताओं के बौछार से श्रोताओं को सरावोर कर दिया। इस अवसर पर मंच की ओर से काव्य-आवृत्ति प्रतियोगिता,हिंदी ज्ञान परीक्षा तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडली में शिक्षक रमेश कुमार यादव,सूरज नाथ यादव एवं अशोक वर्मा शामिल रहे।

काव्य-आवृत्ति प्रतियोगिता में कोमल चौहान,श्वेता बिस्वास तथा सुलोचना यादव को पुरस्कृत किया गया। हिंदी ज्ञान परीक्षा में शुभम साव,सुषमा माली,खुशी गोंड को तथा सामान्य ज्ञान के लिए रिमझिम प्रसाद व अनिशा गुप्ता को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में चर्चित यादव,विकास साव,सुमित कुमार,राज राय,सुहानी साव,आकांक्षा साव,सोनाली साहनी,किरण राय,काजल साव,काजल कुमारी,इतिशा प्रसाद एवं चाँदनी हरि,प्रथम मिश्रा,लकी दीक्षित,अनिशा साव,अभिषेक भगत,चर्चा यादव,गुनगुन साव,अमृत महतो,आदित्य साव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धीरज महतो ने धन्यवाद ज्ञापित किया
