हुगली, 26 नवंबर(डेस्क): आगामी 29 नवंबर को कोलकाता के धर्मतल्ला में होने वाली सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी है। लेकिन इसी बीच रविवार सुबह हुगली जिले के हुगली-चुंचूड़ा नगर पालिका इलाके में एक विवादित पोस्टर के देखे जाने से इलाके की राजनीति गरमा गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हुगली- चुंचूड़ा नगर पालिका के एक नंबर वार्ड के केओटा बटतला इलाके में लगे भारतीय जनता पार्टी के 29 नवंबर को होने वाले जनसभा के समर्थन में लगाए गए पोस्टर के ऊपर सफेद कागज पर काली स्याही से बांग्ला में प्रिंट किया हुआ एक पोस्टर देखा गया जिस पर बांग्ला भाषा में भाजपा की सभा में जाने वाले लोगों को सीधी धमकी दी गई है। पोस्टर पर लिखा गया है कि इलाके से जो इस सभा में जाएगा, उसे इलाका छोड़ना होगा। हालांकि पोस्टर के नीचे किसी राजनीतिक दल या संस्था या व्यक्ति का नाम नहीं है। पोस्टर पर नीचे जय बांग्ला लिखा हुआ है।

दरअसल 29 नवंबर को होने वाली जनसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगाकर लोगों को बड़ी संख्या में उस जनसभा में उपस्थित होकर उसे सफल बनाने की अपील की गई है। हुगली में ऐसे ही एक पोस्टर के ऊपर या धमकी वाला पोस्टर देखा गया।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह आरोप लगाया गया है कि तृणमूल कांग्रेस के लोग भारतीय जनता पार्टी से डरे हुए हैं। इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी की सभा को असफल बनाने के लिए इलाके के लोगों को इस प्रकार की धमकी दे रहे हैं। हालांकि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के विधायक असित मजूमदार का कहना है कि पब्लिसिटी हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने ही यह कार्य किया है इसमें तृणमूल कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है।
