बेतिया, 11 जून: आगामी मुहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारे को लेकर शुक्रवार को शिकारपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी डॉ सपना रानी ने की।

बैठक में शिकारपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रतिनिधि, मुहर्रम कमिटी के पदाधिकारी समेत भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में मुहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीओ सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सभी अखाड़ा समितियों को थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के अखाड़ा लगाने वालों पर कार्रवाई तय है। एसडीओ ने उपस्थित मुहर्रम कमिटी के सदस्यों को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम जुलूस निकालने की बात कही। एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुहर्रम जुलूस की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से भी की जाएगी। जुलूस के दौरान हंगामा करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर उसपर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में बीडीओ सूर्य कुमार,नप की मुख्य पार्षद रीना देवी, कार्यपलक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार, नगर प्रबंधक रितेश कुमार,थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ,मुन्ना त्यागी,सगीर अहमद, सरफराज अहमद उर्फ मुन्ना,पार्षद मो हसनैन, बड़ेलाल,संतोष मिश्रा,निरंजन मिश्रा, मो कयामुद्दीन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
