Read Time:55 Second
हुगली, 17 नवंबर(डेस्क): चलती एक्सप्रेस /मेल ट्रेन में चैन खींचने के आरोप में शेवड़ाफूली आरपीएफ के एएसआई बबलू पाल और ऑन ड्यूटी स्टाफ अधीर देबनाथ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
आरपीएफ सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को अप ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में आवश्यवक चैन पुलिंग करते हुए व्यक्ति आरपीएफ के हत्थे चढ़ा।
उल्लेखनीय है कि चलती ट्रेन की चेन खींचना दंडनीय अपराध है। इसको लेकर आरपीएफ के तरफ से आये दिन जागरूकता अभियान चलाया जाता है। ट्रेन रोकने वाले व्यक्ति पर रेल अधिनियम 1989 की धारा 141 के तहत कार्रवाई की जाती है।