हुगली, 30 दिसंबर: हुगली जिले में पांडुआ के कलना चौराहे के पास एक सरकारी बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे किसान के आंखों में मिर्च पाउडर झोंकर कुछ बदमाशों ने उन्हें लूट लिया। पीड़ित शख्स का नाम सहाबुद्दीन अली है, जो डेपारा इलाके के निवासी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडुआ के जामग्राम के एक सुनसान इलाके में दो बाइक सवारों ने शहाबुद्दीन का रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, बाइक सवार दो बदमाशों ने शहाबुद्दीन की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके बाद उनके पैसे लूटकर भाग गये।

आंखों में मिर्च पाउडर झोंके जाने के कारण जलन और दर्द के कारण शहाबुद्दीन आंखें बंद करके सड़क के किनारे गिर गए। सड़क के किनारे उन्हें देखकर एक दूसरे बाइक सवार ने उन्हें पांडुआ ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। पांडुआ थाने की पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर जांच कर मामले को सुलझाने में जुटी थी।
