एटा, 7अगस्त। एटा के जलेसर में दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी से तमंचा की बट प्रहार से घायल कर थैला लूट कर ले जाने की घटना का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली पुलिस के द्वारा 20 घंटे में ही एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूट में शामिल बाइक को भी जब्त किया है।

घटनाक्रम के संबंध में क्षेत्राधिकारी पुलिस कृष्ण मुरारी दोहरे एवं कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव ने संयुक्त रूप से बताया कि लूट कांड का मुख्य सूत्रधार नीरेश यादव पुत्र ओवन सिंह निवासी राजपुर थाना सकरौली है जिसे गिरफ्तार कर लिया है और लूट कांड में प्रयुक्त की गई प्लैटिना मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। लूट कांड में गया सामान इसके अन्य दो सहयोगियों के पास है जिनकी तलाश की जा रही है।

लगातार व्यापारियों के साथ हुई दो घटनाओं लूटपाट की घटना के खुलासे के दौरान व्यापारी नेताओं को भी पुलिस बुलाकर अभियुक्त से व्यापारियों की वार्ता भी कराई।
खुलासे के दौरान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्षविशन वार्ष्णेय कपिल देव वार्ष्णेय आदित्य मित्तल कपिल गुप्ता विवेक जैन कपड़ा व्यापारी का पुत्र विजय जैन महेंद्र कुमार जैन सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे