हुगली, 21 दिसंबर: हुगली जिले के आरामबाग नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड के पार्षद विश्वजीत घोष ने गुरुवार को आरामबाग नगरपालिका पर असहयोग का आरोप लगाते हुए आरामबाग एसडीओ कार्यालय के बाहर धरना दिया।

इस दौरान भाजपा पार्षद ने कहा कि भाजपा से जीत कर आने के कारण नगर पालिका उनका कोई सहयोग नहीं कर रही है। शुरू से ही उनको नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में नहीं बुलाया जाता है। एक पार्षद होने का उचित सम्मान उन्हें नहीं मिलता है। हद तो तब हो गई जब आरामबाग उत्सव के पर्चे में नगर पालिका के सभी पार्षदों के नाम के बीच उनका नाम नहीं था। इसी कारण विश्वजीत घोष ने गुरुवार को एसडीओ कार्यालय के बाहर धरना दिया। इसके बाद एसडीओ से मुलाकात की।

भाजपा पार्षद ने बताया कि एसडीओ की ओर से उन्हें भविष्य में नगर पालिका के सहयोग का आश्वासन दिया गया। इसके बाद भाजपा पार्षद अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष से जवाब मांगने पहुंचे कि आरामबाग उत्सव के पर्चे पर उनका नाम क्यों नहीं है नगर पालिका में भी कुछ देर के हंगामा के बाद चेयरमैन ने भाजपा पार्षद से मुलाकात की और भविष्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
