Read Time:1 Minute, 9 Second
हुगली, 26 दिसंबर: एक तरफ सोमवार को पूरे देश ने क्रिसमस मनाई तो वहीं दूसरी तरफ इसी दिन कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से तुलसी पूजन दिवस भी मनाया गया।

हुगली जिले के रिषड़ा के बांगुड़ पार्क इलाके में स्वयंसेवी संस्था ‘ प्रथम भारतीय सहायता फाउंडेशन ‘ के तरफ से सोमवार को लोगों के बीच तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। इस दिन संस्था की ओर से लोगों को तुलसी पूजन के प्रति जागरूक भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के साथ- साथ सरिता तिवारी , अनीता पाठक , चेतना सिंह , मोनिका जैन, साक्षी ,संदीप ,अंकित इत्यादि उपस्थित रहे।
