Read Time:1 Minute, 9 Second
हुगली, 01 जनवरी: हुगली जिले के श्रीरामपुर में नए वर्ष के पहले दिन महेश पुलिस चौकी का उद्घाटन चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जावलगी के हाथों हुआ।

मौके पर चांदनगर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के साथ श्रीरामपुर थाना प्रभारी दिब्येंदु दास, श्रीरामपुर के विधायक डा सुदीप्तो राय, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा, रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, महेश जगन्न्थ मंदिर के प्रमुख सेवायत सौमेन अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्रीरामपुर के महेश में इस पुलिस चौकी के उद्घाटन से इलाके में क्राइम पर लगाम लगेगी।
